News: एक बार फिर जिओ, एयरटेल और वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आए हैं। उसमें ऐसे बेस्ट प्रीपेड प्लान है जिनकी कीमतबहुत ही कम है। अगर आप भी महीने के ₹200 तक अपने रिचार्ज में खर्च कर सकते हैं और आप एक बढ़िया प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन है। आज हम आपके लिए जिओ, वोडाफोन और एयरटेल के उन तीन प्लांस के बारे में बताएंगे जो कि आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकते हैं और आपको बहुत ही फायदा पहुंचा सकते हैं।
Airtel
अभी मौजूदा समय में एयरटेल ने अपने ग्राहकों को 3 प्लान मार्केट में उपलब्ध करवा रखे हैं। जिनकी कीमत है ₹98, ₹149 और ₹179। आइए विस्तार से जानते हैं इन प्लांस के बारे में। एयरटेल के ₹98 वाले प्लान की वैलिडिटी है 28 दिन की और इसमें 6 जीबी डाटा मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर एयरटेल के ₹149 वाले प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 300 फ्री s.m.s. और 2GB डाटा मिल रहा है। वही ₹179 वाले प्लान में भी पिछले दो प्लांस की तरह ही सुविधाएं मिल रही हैं। लेकिन इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें ₹2 लाख तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है जिससे उन्हें बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है।
Reliance Jio
Reliance jio भी ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छा तोहफा लेकर आया है। इसमें भी ₹200 से कम वाले कई सारे प्लांस मौजूद है। इसमें सबसे पहले है ₹129 वाला प्लान जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है, और इसमें 2GB डाटा मिल रहा है साथ ही इसमें 200 फ्री sms और 1000 FUP मिनट की सुविधा दी जा रही है। एक और दूसरा प्लान है जिसकी कीमत है ₹199 जिसमें रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है। तथा इसके अलावा एक और प्लान है जिसमें ₹149 के प्लान में रोजाना 1GB डाटा और बाकी सभी नेटवर्क के लिए 300 FUP मिनट मिल रहे हैं।
Vodafone
एयरटेल और जियो के अलावा वोडाफोन ने भी अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छे प्लान ऑफर किए हैं। वोडाफोन के ₹199 वाले प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज के 100 फ्री एसएमएस तथा 1GB डाटा मिल रहा है। और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। साथ ही एक और प्लान है जिसकी कीमत ₹149 है जिसकी वैलिडिटी भी 28 दिन की है, और उसमें 2GB डाटा मिल रहा है। और अंत में एक दूसरा प्लान है जो कि 129 रुपए का है जिसके वैलिडिटी एक 24 दिन की है और 2GB डाटा मिल रहा है। ₹129 वाले इस प्लान में 300 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।

Comments
Post a Comment