News: जानी मानी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए लाई है एक नया बेहतरीन डाटा ऐड-ऑन प्लान। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लगाया गया है तथा सभी प्राइवेट एवं सरकारी दफ्तरों में यह निर्देश दिया गया है कि घर पर रहकर ही अपना काम करें, इसे वर्क फ्रॉम होम का नाम दिया गया है। ऐसे में एयरटेल ने ग्राहकों को दो नए पैक दिए हैं जिसमें 15GB और 35GB डाटा भी शामिल है। जो लोग घर से काम कर रहे हैं उनको ध्यान में रखकर यह प्लान लांच किए गए हैं।
वे सभी एयरटेल ग्राहक जो अपने दफ्तर का काम घर पर रहकर ही कर रहे हैं उनके लिए एयरटेल एक बहुत ही अच्छा तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को एक खुशखबरी दी है। कंपनी उनके लिए एक धमाकेदार डाटा ऐडऑन पैक ऑफर कर रही है तथा इस पैक की खासियत यह है कि यह पैक डाटा खत्म होने की टेंशन को बिल्कुल गायब कर देगा। क्योंकि सिर्फ ₹100 में पोस्टपेड ऐड-ऑन पैक में 15 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसके अलावा एयरटेल कंपनी एक और ऐड-ऑन पैक लांच किया है जिसमें 35 जीबी तक डाटा दिया जा रहा है।
एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को अभी दो नए ऐडऑन पैक ऑफर कर रही है जो कि वर्क फ्रॉम होम के काम को ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा आसान बना देंगे। क्योंकि इसमें इंटरनेट के खत्म होने की कोई टेंशन नहीं है। मात्र ₹100 वाले ऐड-ऑन पैक में एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को 15 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। बता दें कि कंपनी ने इस नेट पैक को पहले जनवरी में लांच किया था लेकिन इस समय लॉक डाउन के दौरान यह "वर्क फ्रॉम होम विद इज" के टैग के साथ प्रमोट किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अगर हम बात करें 35 जीबी वाले ऐड-ऑन पैक की तो यह ₹200 में आता है।
इन पैक्स की खास बात यह है कि यह अपने एक्टिव प्लान के साथ आसानी से ऐड हो जाते हैं तथा इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में मैनेज सर्विसेज वाले ऑप्शन में जाकर डाटा पैक्स को सब्सक्राइब करना है।
इन पैक्स की खास बात यह है कि यह अपने एक्टिव प्लान के साथ आसानी से ऐड हो जाते हैं तथा इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में मैनेज सर्विसेज वाले ऑप्शन में जाकर डाटा पैक्स को सब्सक्राइब करना है।

Comments
Post a Comment