News: Aavin जोकि तमिलनाडु की एक कंपनी है जिसका पूरा नाम ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड है Aavin के नाम से प्रख्यात है। शुक्रवार को इस कंपनी ने कहा कि उसने यह कदम इसलिए उठाया है कि क्योंकि लॉक डाउन के बीच जनता को दूध और दूध से बने उत्पादों की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। जिसमें ऑनलाइन खाना भी शामिल है। इन्हीं को देखते हुए Aavin कंपनी ने यह आपूर्ति बढ़ाने के लिए फैसला लिया है। इसमें हमारा काम प्लेटफार्म प्रोवाइड करने का है एवं सुपरमार्केट ऑर्डर लेना है।
बता दें कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों में लॉक डाउन के बीच जनता के लिए डेयरी एवं डेयरी से बने उत्पादों की सप्लाई के लिए पूर्ण रूप से छूटती है। ऐसे में कंपनी का कहना है कि दूध की सप्लाई अपने खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से और कुछ अस्थाई दुकानें स्थापित करके जनता की मदद की जा रही है। इसमें कम से कम हजार रुपए के साथ कोई भी रिटेलर अधिकृत एविन मिल्क सप्लायर बन सकता है।
अभी-अभी आ रही खबरों के अनुसार एक जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा जा रहा कि जितने भी वाणिज्य से जुड़े प्रतिष्ठान है उनको इस मौके का भरपूर उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। इसमें कहा गया है कि दूध की डिलीवरी में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिला है। यह उछाल 24.50 लाख प्रतिदिन रुपए का है जो कि पहले 22.50 लाख लीटर था।
कंपनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शुक्रवार से Zomato, Dunzo के माध्यम से वह अपने डेयरी उत्पादों की डिलीवरी देना शुरू कर देगी ताकि Aavin उत्पाद ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो जाए।
के टी राजेंथरा बालाजी जो कि दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री हैं, उन्होंने लोक डाउन को देखते हुए जनता से कहा है कि इस अवसर का भरपूर उपयोग करें।
Comments
Post a Comment