News: Corona virus lockdown के चलते एक सबसे बड़ी समस्या पैसो की आ रही है। जो स्तिथि अभी बन रही है उसमें ATM से पैसे निकालने में भी बहुत परेशानी आ रही है। साथ ही एक समस्या यह है कि पैसा कई लोगो के हाथों में होके निकलता है जिससे पैसों के जरिये भी संक्रमण फैल सकता है।
RBI ने भी यह सलाह दी है कि कैश ट्रांजेक्शन कम से कम करे। लेकिन अगर ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन के समय मे अगर आपका पैसा फास जाए तो क्या किया जा सकता है?
खाते से डबल डिडक्शन हो जाये तो
कई बार नेटवर्क की गडबड़ी के चलते ऐसा होता है कि ट्रांसेक्शन बीच मे अटक जाता है और आपके बैंक से पैसा कट जाता है। ऐसी स्तिथि मे आपको जल्द से जल्द अपने बैंक में फ़ोन करके उन्हें सूचित करना चाहिए। आप जितना जल्दी बैंक को सूचित करेंगे उतना जल्दी आपकी समस्या को ठीक कर दीया जाएगा
भुगतान के समय गलत राशि डालने पर
कई बार ऐसा हो जता है कि पेमेंट करते वक़्त गलत राशि डाल दी जाती है। या अगर कार्ड से पेमेंट करते वक़्त अगर कोई दुकानदार गलत राशि स्वैप कर देता है तो आपके खाते से उतना ही अमाउंट कट जाता है। ऐसे में आपको गबराने की जरूरत बिलकल नही है, आप ऐसी स्तिथि में दुकानदार से कह कर अपने ट्रांसेक्शन को null and void मतलब की पेमेंट को खारिज़ कर सकते है और पेमेंट दोबारा कर सकते है।
बडा भुगतान के EMI में ना बदलने पर
कई बार आप क्रेडिट कार्ड से बड़ी शॉपिंग करलेते हो और सोचते है कि EMI पर भुगतान कर लेंगे। पर कई बार तकनीकी कारणों से ऐसा नही हो पाता। ऐसे में आप अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को जल्द से जल्द सम्पर्क करे। आप बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करके इसे EMI में परिवर्तित करवा सकते है

Comments
Post a Comment