नई दिल्ली, पीटीआइ। देश में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने देश में संपूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला लिया था। इस फैसले का असर यह हुआ कि शेयर बाजार मानो लड़खड़ाता नजर आ रहा है। शुक्रवार को इसके प्रभाव भी देखने को मिले। शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई। शुक्रवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.79 फीसद यानी कि 343 रुपये की गिरावट के साथ 43,300 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। इसी के साथ दूसरी ओर शुक्रवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 0.59 फीसद या कह सकते हैं कि 259 रुपये की गिरावट के साथ 43,283 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी के चलते खबर आ रही है कि शुक्रवार को सोने के हाज़िर बाजार भी नहीं खुले।
देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी वजह से देश में गत बुधवार से ही 21 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लागू किया गया है। और साथ ही सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि लॉक डाउन के दौरान केवल कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। संपूर्ण देश में लॉक डाउन के चलते सोने के हाजिर बाज़ार भी शुक्रवार को बंद रहे। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संबोधन में उन्होंने देश की जनता से अपील की थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस वायरस की संक्रमण की साइकल को तोड़ना बेहद जरूरी है। और ऐसा केवल सोशल डिस्टेंसिंग से ही संभव हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारों ने लॉक डाउन करने का फैसला लिया।
अगर हम वैश्विक तर पर देखें तो शुक्रवार शाम सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.78 फीसद यानी कि 12.76 डॉलर की गिरावट के साथ 1,618.58 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं अगर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव देखें तो वह 0.38 फीसद या कह सकते है 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 14.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
चांदी की वायदा कीमतों की ओर नजर डालें तो इसमें शुक्रवार शाम गिरावट दर्ज की गई थी। 5 मई 2020 को एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का वायदा भाव शुक्रवार शाम 0.96 फीसद या 397 रुपये की गिरावट के साथ 40,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार शाम 3 जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 1.22 फीसद यानी कि 506 रुपये लुढ़कते हुए 41080 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
Comments
Post a Comment