Skip to main content

जानिए किन शेयरों में कमाई है ज्यादा जो आने वाले समय में देंगे तगड़ा मुनाफा

Share market expert opinion

देश दुनिया में चल रहे कोरोना के हाहाकार के बीच बाजार यानी कि शेयर मार्केट में बहुत ही ज्यादा गिरावट हुई है। ऐसे में शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बाजार में पैसा लगाना जितना सीधा और सरल लगता है लेकिन बाजार से पैसा कमाना उतना ही ज्यादा मुश्किल है। इसी बीच सीएनबीसी आवाज़ बाजार के आखिरी डेढ़ घंटो में बाजार से पैसे कैसे कमाए इस पर बहुत ही बेहतरीन और मददगार टिप्स लेकर आती है। इसके खास शो आखरी सौदा में बाजार से जुड़ी जानकारी के दिग्गज एवं एक्सपर्ट विभिन्न शेयरों के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
सीएनबीसी आवाज़ के इस शो आखिरी सौदा में दी गई टिप्स का इस्तेमाल करके बाजार में चल रहे कितनी भी मंदी और तेजी के दौरान आप अपने शेयर में लगाए पैसों को डूबने से बचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि हमारे एक्सपोर्ट एवं दिग्गज क्या क्या टिप्स लेकर आए हैं।

एक ओर जहां Prakash Gaba का कहना है कि मदरसन सुमी में अगर ₹70 के स्तर को पार करता है बाजार में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा सकती है। इसमें खरीदारी की जा सकती है। प्रकाश गाबा कहते हैं कि डेली और वीकली चार्ट स्ट्रक्चर के मुताबिक राइट्स में तेजी की संभावनाएं बन रही हैं। इस शेयर में ₹230 के स्टॉपलॉस के साथ 280 से लेकर ₹290 तक के मुनाफे के लिए खरीदारी की जा सकती है।

वहीं दूसरी ओर sanctum wealth management के Ashish Chaturmohta कहते हैं की मुंजाल ऑटो में ₹55 से बढ़ा करेक्शन देखने को मिला है और इसमें फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। अगर आप 29-30 रुपए का लक्ष्य बनाते हैं तो उसे आसानी से हासिल किया जा सकता है। ₹60 के स्टॉपलॉस के साथ मदरसन सुमी में खरीदारी करें, इस शेयर में ₹80 तक का लक्ष्य आसानी से हासिल हो सकता है।

अगर हम डेली और वीकली चार्ट स्ट्रक्चर देखें उसके मुताबिक इरकॉन में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें ₹335 के स्टॉपलॉस के साथ अगर खरीदारी की जाती है तो मौजूदा स्तर यानी कि 20 से ₹30 के मुनाफे के साथ ₹415 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स अपनी राय देते हुए बता रहे हैं कि भारतीय एयरटेल के शेयर अपने उच्चतम मान के पास जाते नजर आ सकते है।
ब्रिटानिया के शेयर में खरीदारी की जा सकती है क्योंकि अभी इसमें 2700-2800 तक का स्तर देखने को मिल सकता है, और यही नहीं जब एक बार बाजार में फिर से तेजी आएगी तब इस शेयर में बहुत ही शानदार मूव देखा जाएगा। बाजार में उतार-चढ़ाव की जानकारी रखने वाले दिग्गजों का कहना है कि एचडीएफसी लाइफ में अगर इस समय गिरावट भी है तब भी खरीदारी करें क्योंकि आने वाले दिनों में ₹520 का लक्ष्य बहुत ही आसानी से हासिल किया जा सकेगा। वही मुथूट फाइनेंस में ₹595 के स्टॉपलॉस के साथ ₹630 का लक्ष्य हासिल करने के लिए निवेश करें।

Comments

Trending

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...