देश दुनिया में चल रहे कोरोना के हाहाकार के बीच बाजार यानी कि शेयर मार्केट में बहुत ही ज्यादा गिरावट हुई है। ऐसे में शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बाजार में पैसा लगाना जितना सीधा और सरल लगता है लेकिन बाजार से पैसा कमाना उतना ही ज्यादा मुश्किल है। इसी बीच सीएनबीसी आवाज़ बाजार के आखिरी डेढ़ घंटो में बाजार से पैसे कैसे कमाए इस पर बहुत ही बेहतरीन और मददगार टिप्स लेकर आती है। इसके खास शो आखरी सौदा में बाजार से जुड़ी जानकारी के दिग्गज एवं एक्सपर्ट विभिन्न शेयरों के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।
सीएनबीसी आवाज़ के इस शो आखिरी सौदा में दी गई टिप्स का इस्तेमाल करके बाजार में चल रहे कितनी भी मंदी और तेजी के दौरान आप अपने शेयर में लगाए पैसों को डूबने से बचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि हमारे एक्सपोर्ट एवं दिग्गज क्या क्या टिप्स लेकर आए हैं।
एक ओर जहां Prakash Gaba का कहना है कि मदरसन सुमी में अगर ₹70 के स्तर को पार करता है बाजार में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा सकती है। इसमें खरीदारी की जा सकती है। प्रकाश गाबा कहते हैं कि डेली और वीकली चार्ट स्ट्रक्चर के मुताबिक राइट्स में तेजी की संभावनाएं बन रही हैं। इस शेयर में ₹230 के स्टॉपलॉस के साथ 280 से लेकर ₹290 तक के मुनाफे के लिए खरीदारी की जा सकती है।
वहीं दूसरी ओर sanctum wealth management के Ashish Chaturmohta कहते हैं की मुंजाल ऑटो में ₹55 से बढ़ा करेक्शन देखने को मिला है और इसमें फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। अगर आप 29-30 रुपए का लक्ष्य बनाते हैं तो उसे आसानी से हासिल किया जा सकता है। ₹60 के स्टॉपलॉस के साथ मदरसन सुमी में खरीदारी करें, इस शेयर में ₹80 तक का लक्ष्य आसानी से हासिल हो सकता है।
अगर हम डेली और वीकली चार्ट स्ट्रक्चर देखें उसके मुताबिक इरकॉन में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें ₹335 के स्टॉपलॉस के साथ अगर खरीदारी की जाती है तो मौजूदा स्तर यानी कि 20 से ₹30 के मुनाफे के साथ ₹415 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स अपनी राय देते हुए बता रहे हैं कि भारतीय एयरटेल के शेयर अपने उच्चतम मान के पास जाते नजर आ सकते है।
ब्रिटानिया के शेयर में खरीदारी की जा सकती है क्योंकि अभी इसमें 2700-2800 तक का स्तर देखने को मिल सकता है, और यही नहीं जब एक बार बाजार में फिर से तेजी आएगी तब इस शेयर में बहुत ही शानदार मूव देखा जाएगा। बाजार में उतार-चढ़ाव की जानकारी रखने वाले दिग्गजों का कहना है कि एचडीएफसी लाइफ में अगर इस समय गिरावट भी है तब भी खरीदारी करें क्योंकि आने वाले दिनों में ₹520 का लक्ष्य बहुत ही आसानी से हासिल किया जा सकेगा। वही मुथूट फाइनेंस में ₹595 के स्टॉपलॉस के साथ ₹630 का लक्ष्य हासिल करने के लिए निवेश करें।

Comments
Post a Comment