विश्व भर में फैले कोरोना वायरस ने अब भारत में भी अपने पैर पसार दिए हैं। हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया लॉक डाउन का फैसला कदापि गलत नहीं है। लेकिन इस लॉक डाउन के चलते देश में लगभग सभी लोगों के घर में रहने की वजह से मोबाइल यानी कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ गया है। तो जाहिर सी बात है कि इंटरनेट के इस्तेमाल में भी बहुत तेजी आई है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनी vodafone-idea ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया डाटा प्लान लॉन्च किया है जिसमें कि 1.5 जीबी डाटा के साथ 28 से 365 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं कि vodafone-idea ने 1.5 जीबी डाटा वाले और कौन से अन्य प्लान ऑफर किए हैं।
जैसा कि समय-समय पर वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए प्लान ऑफर करती ही रहती है। इन प्लांस में कम वैलिडिटी से लेकर ज्यादा वैलिडिटी तक के प्लांस भी शामिल है। वही डाटा से लेकर टॉकटाइम वाले भी कई प्लांस कंपनी लाती ही रहती है। अभी देश में जो स्थितियां बन रही है उसमें लॉक डाउन की वजह से ज्यादातर लोग घर में रहकर ही काम कर रहे हैं जिसे वर्क फ्रॉम होम का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लॉक डाउन के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग 20% से 30% तक बढ़ गया है। आगे इस खबर में हम आपको बताएंगे कि वोडाफोन आइडिया ने कौन कौन से प्लांस ऑफर किए हैं जो 1.5 जीबी डाटा के साथ 28 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी दे रहे हैं।
₹249 वाला वोडाफोन का नया प्लान
वोडाफोन का यह प्लान मिल रहा है मात्र ₹249 में। इसमें ग्राहकों को रोजाना 100 sms, 1.5GB डाटा तथा 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।₹399 वाला वोडाफोन का नया प्लान
इस रिचार्ज प्लान में 1.5GB डेटा रोजाना मिलता है। ग्राहकों को ₹399 वाले इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलेंगे तथा इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। और इसके साथ ही वोडाफोन प्ले और OTT सब्सक्रिप्शन इस प्लान में मिलते हैं।
Comments
Post a Comment