Gaon me kya business kare
मिलते हैं दोस्तों बिजनेस से जुड़ी हमारी इसी तरह की अगली बेहतरीन पोस्ट के साथ।
हेल्लो दोस्तों!!
आज की इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं एक ऐसा विषय जिसके बारे में गांव में रहने वाला हर नौजवान जानना चाहता है, चूंकि गांव में नौकरियों के अवसर बहुत ही कम होते हैं इसलिए गांव के लोग बिजनेस करने के बारे में ही सोचते है। लेकिन जो सबसे बड़ी समस्या होती है वह यह होती है कि आखिर गांव में क्या बिजनेस करें? गांव में क्या बिजनेस करना चाहिए जिससे कि ज्यादा मुनाफा हो। अगर आप का भी यही सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप गांव में शुरू कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं हमारा सबसे पहला आइडिया।
आज की इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं एक ऐसा विषय जिसके बारे में गांव में रहने वाला हर नौजवान जानना चाहता है, चूंकि गांव में नौकरियों के अवसर बहुत ही कम होते हैं इसलिए गांव के लोग बिजनेस करने के बारे में ही सोचते है। लेकिन जो सबसे बड़ी समस्या होती है वह यह होती है कि आखिर गांव में क्या बिजनेस करें? गांव में क्या बिजनेस करना चाहिए जिससे कि ज्यादा मुनाफा हो। अगर आप का भी यही सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप गांव में शुरू कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं हमारा सबसे पहला आइडिया।
यहां पढ़िए
खेती से जुड़े बिजनेस
दोस्तों हर गांव में खेतों की भरमार होती है। अगर आप भी गांव से ताल्लुक रखते हैं और आपके भी अपने पुश्तैनी खेत है तो आप उसका बहुत ही बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं जिनका इस्तेमाल काफी दवाइयों, कॉस्मेटिक्स में होता है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं जो बहुत ही महंगी होती हैं जिनकी खेती करके आप मार्केट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं वह कौन सी चीज़े है जिनकी खेती बिजनेस के लिए की जाती है:--हर्बल खेती - Herbal plantation
दोस्तों बहुत सारे अच्छे औषधीय पौधे होते हैं जिनका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है।गांव में लगभग सभी किसान अनाज की खेती करते हैं जैसे कि गेहूं, मक्का आदि। लेकिन बहुत ही कम ऐसे किसान होते हैं जो कि हर्बल पौधों की खेती करते हैं। क्योंकि इस काम में ज्यादा कंपटीशन नहीं है तो आपको इससे ज्यादा मुनाफा होगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल हर्बल पौधों के बीज लाने हैं जो कि बहुत ही सस्ते मिलते हैं फिर आपको तैयार पौधों को बड़ी-बड़ी कंपनियों में बेचना है जो हर्बल दवाइयां बनाती हैं। यह कंपनियां आपको हर्बल पौधों के बदले बहुत ही अच्छी कीमत देती हैं।Aloe vera की खेती
एलोवेरा की खेती करना भी एक अच्छा बिजनेस होता है। दोस्तों एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरह की कॉस्मेटिक्स में किया जाता है। इसमें पाया जाने वाला जेल त्वचा एवं बालों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है इसी वजह से इसे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में काम में लिया जाता है। इसके अलावा यह कई बीमारियों की औषधि के रूप में भी इस्तेमाल होता है। इसकी खेती करना बहुत ही आसान है और इसकी डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।फूलों की खेती - floriculture business
दोस्तों आजकल फूलों का बिजनेस भी काफी गति पकड़ रहा है। आपने देखा होगा कि कई शादी पार्टियों में डेकोरेशन के लिए फूलों का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। इसके अलावा गिफ्ट बुके में भी फूलों का इस्तेमाल होता है। फूलों की कुछ तीन चार प्रकार की वैरायटी बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल में आती हैं जैसे कि गुलाब, लैवेंडर, गेंदा, आदि। इस प्रकार आप इन फूलों की खेती करके पास के शहर की gift shop या फिर डेकोरेशन शॉप पर बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।मशरूम की खेती
दोस्तों मशरूम एक बहुत ही पौष्टिक सब्जी होती है जो कि शहरों में बड़े चाव से खाई जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बहुत ही महंगी मिलती है जबकि इसे उगाना बहुत ही आसान एवं सस्ता पड़ता है। एक बार मशरूम को खेत में उगाने के बाद यह बहुत ही तेजी से फैलता है और इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती। आप पास के शहर की सब्जी मंडी में इसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।खजूर की खेती - date farming
खजूर की खेती करना भी एक बहुत ही अच्छा उपाय है क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि खजूर के दाम बहुत ही ज्यादा होते हैं। यह एक तरह का महंगा ड्राई फ्रूट है, और शहरों के लोग इसकी तलाश में रहते हैं। तो आप खजूर की खेती करके शहर की किसी ग्रॉसरी शॉप पर बैठ सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।दवाखाना - Medical shop
दोस्तों शहर की तुलना में गांव में कम सुविधाएं होती है जिनकी वजह से गांव के लोग शहर की तरफ रुख करते हैं। इसमें से सबसे बड़ी जो वजह है वह है अस्पताल मेडिकल शॉप, दवाइयां। गांव में अस्पताल खोलना एक बहुत ही बड़ा बिजनेस हो जाता है लेकिन आप एक छोटी मेडिकल शॉप तो खोल ही सकते हैं। अपनी मेडिकल शॉप में आप छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयां बेच सकते है। अगर आपके गांव में एक भी मेडिकल शॉप नहीं है तो यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है बिजनेस का और पैसा कमाने का।कंस्ट्रक्शन मटेरियल शॉप
गांव हो या शहर घर सभी जगह होते हैं लेकिन एक मकान को बनाने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होती है वह आसानी से गांव में उपलब्ध नहीं होती। अगर आपके गांव के लोगों को भी सीमेंट गिट्टी सरिया खरीदने के लिए शहर जाना पड़ता है तो आप अपने गांव में ही एक कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की शॉप खोल सकते हैं। फिर गांव की तमाम लोग आपसे सामान खरीदेंगे और आपको अच्छी आमदनी होगी। इसके लिए आप शहर के किसी बड़े होल्सेलर से सीमेंट सरिया कंकड़ और कंस्ट्रक्शन में लगने वाले औजार खरीद सकते हैं और एक छोटी सी दुकान गांव में खोल सकते हैं।Dairy shop business
दोस्तों अगर आपके पास अपनी गाय या भैंस है तो देवी बिजनेस के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि आजकल शहरों में लोग पैकेट दूध के बजाय गाय का खुला दूध पसंद करते हैं। मां बाजार में आने वाले पैकेट दूध में न जाने कितने तरह के powdered केमिकल मिलाए जाते हैं। इस वजह से शहर के लोग दूध खरीदने के लिए अब गांव की ओर रुख कर रहे हैं। तो आप भी डेरी का बिजनेस कर सकते हैं और गांव में तथा आसपास के शहर में एक डेयरी की दुकान खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें केवल दूध ही नहीं आप घी, पनीर, छाछ, भी रख सकते हैं।किराने की दुकान - General store
अक्सर देखा जाता है कि गांव के लोग रसोई में काम आने वाला किराने का सामान शहर से खरीदते हैं क्योंकि गांव में कोई अच्छी बड़ी किराने की दुकान नहीं होती है। तो आप एक किराने की दुकान खोलकर उसमें ऐसी चीजें रखें जो कि आपके गांव में उपलब्ध ना हो। इससे यह होगा कि गांव के लोग शहरों में जाने के बजाय आप से ही व सामान खरीद लेंगे और कंपटीशन ना होने की वजह से आपकी कमाई भी अच्छी होगी।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि हम गांव में क्या बिजनेस करें जिससे कि हमें अच्छा मुनाफा हो। उसमें हमने खेती से जुड़े बिजनेस याद कोई दुकान खोलने से जुड़े बिजनेस के बारे में आपको बताया। आशा करते हैं कि आपको इन आइडियाज में से कोई एक आईडिया जरूर पसंद आया होगा। अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो और इससे आपकी मदद हुई हो तो आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो वह भी आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद जरूर करेंगे और आपकी सलाह पर जरूर विचार करेंगे।मिलते हैं दोस्तों बिजनेस से जुड़ी हमारी इसी तरह की अगली बेहतरीन पोस्ट के साथ।
Bahut accha Post hai or helpful bhi. Thanks for sharing good information with us
ReplyDeleteThanks sir for sharing good information with us
ReplyDeleteमैं लगातार अपने ब्लॉग पर कुछ नया पोस्ट करता हूं और अगर आप टेक्नोलॉजी, एप्लिकेशन और हिंदी में अधिक जानकारी के बारे में पढ़ना पसंद करते हैं तो मेरे हिंदी ब्लॉग पर जाएं।
Aapne bulkul sahi Jankari diya hai.
ReplyDeleteMera bhi ek blog hai uspr Achhi Jankari Hindi me share karta hu:- Best Hindi Blog
बहुत अच्छा लगा आपका ब्लॉग पढ़ कर। मेरा भी फाइनेंस पर एक ब्लॉग है कृपया एक बार चेक करें :- Financehindi
ReplyDelete