News: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलते देख देशभर में सभी राज्यों में पूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन की वजह से इंश्योरेंस सेक्टर में काफी मुनाफा हो रहा है। क्योंकि कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते इंश्योरेंस पॉलिसी की ऑनलाइन बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री कितनी बढ़ रही है और इसका असर किन शेयर्स पर सीधा पड़ रहा है।
एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से लगभग सभी व्यापार, सभी क्षेत्रों में हर जगह नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस यानी कि covid-19 की वजह से बीमा कंपनियों के लिए यह मार्च महीना बहुत ही ज्यादा फायदे वाला साबित हो रहा है। अगर इसकी वजह देखें तो लॉक डाउन की वजह से इंश्योरेंस पॉलिसी की ऑनलाइन बिक्री में 40 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि हर वर्ष मार्च महीने में इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री में इजाफा होता ही है, लेकिन इस वर्ष लॉक डाउन की वजह से इंश्योरेंस पॉलिसी में पिछले साल के मुकाबले 10% ज्यादा बढ़त हुई है। और यह फायदा इतने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पिछले 1 महीने में हेल्थ तथा लाइफ इंश्योरेंस की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ी है।
अगर बात करें हेल्थ इंश्योरेंस की तो इस मार्च महीने में हैल्थ इंश्योरेंस की ऑनलाइन बिक्री में 35% से 40% तक इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर लाइफ इंश्योरेंस में 20% की बढ़त दर्ज की गई है। तो कहा जा सकता है कि लॉक डाउन के दौरान जहां एक ओर सभी जगह, सभी क्षेत्रों में लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है वही दूसरी ओर इंश्योरेंस सेक्टर को इससे लाभ ही लाभ हो रहा है।
अगर बात करें हेल्थ इंश्योरेंस की तो इस मार्च महीने में हैल्थ इंश्योरेंस की ऑनलाइन बिक्री में 35% से 40% तक इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर लाइफ इंश्योरेंस में 20% की बढ़त दर्ज की गई है। तो कहा जा सकता है कि लॉक डाउन के दौरान जहां एक ओर सभी जगह, सभी क्षेत्रों में लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है वही दूसरी ओर इंश्योरेंस सेक्टर को इससे लाभ ही लाभ हो रहा है।
किन शेयरों में कितना लाभ
अब इस समय अगर हम बात करे इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों की तो इनमें ICICI Pru के शेयरों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। सिर्फ पिछले 1 हफ्ते में इनके शेयरों में 13% की बढ़त दर्ज हुई है। वही आज के कारोबारी सेशन की बात करें तो यह 2.5 फ़ीसदी की मजबूती बता रहा है।इसी तरह ICICI Lombard दिया के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में 6% की बढ़त दर्ज हुई है और आज के कारोबारी सेशन में यह शेयर 3.5 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं
इसके अलावा एसबीआई लाइफ के शेयर की बात करें तो पिछले 1 हफ्ते में 7.5 फ़ीसदी की बढ़त हुई है और यह आज के कारोबारी सेशन में 1.5 फ़ीसदी की तेजी दिखा रहा है।
New India assurance के शेयर भी पिछले एक हफ्ते में अच्छी तेजी दिखा रहे हैं। गुजरे 1 हफ्ते में इसके शेयर 41% की तेजी दिखा रहे हैं जबकि आज के कारोबारी सेशन मैं यह शहर 4 फ़ीसदी का शानदार इजाफा बता रहे हैं।
Comments
Post a Comment