दुनिया भर में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। चारों ओर इस बीमारी की दहशत फैली हुई है। भारत में अब तक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 548 हो गई है तथा देश में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद यह वायरस बड़ी तेजी से सभी को चपेट में ले रहा है। मंगलवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में उन्होंने एक बहुत ही अहम फैसला लिया जो था कि आने वाले 21 दिनों तक देश पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा। इस वायरस से देश को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग करना बेहद आवश्यक है। इसी के चलते देश की बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स, बिग बास्केट ने अपनी दुकानें बंद कर दी है। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में शीर्ष पर गिने जाने वाली अमेजॉन ने अस्थाई रूप से अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है तथा कंपनी ने अपने कई ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं।
मंगलवार रात को लॉक डाउन की घोषणा के बाद अमेजॉन ने तय किया है कि अस्थाई रूप से कंपनी अपनी सेवाएं बंद रखेगी तथा कम प्राथमिकता वाली वस्तुएं के आर्डर लेने बंद किए जाएंगे लेकिन इस दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य और दूसरी उच्च प्राथमिकता वाले सामान के आर्डर लिए जाएंगे।
Grofers और bigbasket ने भी सेवाओं को लॉक डाउन
Grofers और bigbasket जैसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने भी अपनी अपनी सेवाओं को लॉक डाउन के चलते बंद कर दिया है। Grofers ने अपनी वेबसाइट पेज पर ग्राहकों को एक "Notify me" का ऑप्शन दिया है। इस "Notify me" ऑप्शन के द्वारा यह सुविधा होगी कि जब ग्रोफर्स अपनी सेवाएं फिर से चालू कर देगा तब ग्राहकों को अपने आप नोटिफिकेशन मिल जाएगा और वे grofers से ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे।वहीं BigBasket का कहना है किज्यादा डिमांड होने की वजह से केवल मौजूदा ग्राहकों के लिए ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा उसके बाद बिग बास्केट अपने आर्डर नहीं लेगा।
फूड डिलीवरी वेबसाइट Licious का कहना है कि ग्राहकों की बढ़ती संख्या एवं ज्यादा डिमांड के कारण अब ऑर्डर नहीं लिए जाएंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन डिलीवरी सर्विसेज Milkbasket ने भी गुड़गांव नोएडा तथा आसपास के जगहों पर ग्राहकों को यह जानकारी दी है कि लॉक डाउन के दिनों में कंपनी की डिलीवरी सेवाएं बंद रहेंगी।

I loved your post and I just bookmarked your website to visit it again for usefull posts.
ReplyDeleteKitchen Materials
Awesome post, I love to read your blog and also I will suggest your blog to my BFF to read.
ReplyDeleteRead It Also: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
Perfect blog to read in free time to gain knowladge.Sattaking
ReplyDelete