देश में कोरोना के चलते लॉक डाउन किए जाने से भारतीय बाजार में बहुत ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर बाजार के इस उतार चढ़ाव के दौर में सीएनबीसी आवाज आपके लिए लेकर आया है फ्यूचर एक्सप्रेस जिसमें बताया जा रहा आपकी ट्रेडिंग को और ज्यादा मुनाफा देने के लिए खास टिप्स। सीएनबीसी आवाज की इस खास पेशकश में आपको मिलेंगे एक्सपर्ट Sumeet Bagadiya से निवेश के बारे में विशेष राय। वायदा बाजार में अपने फायदे को और बढ़ाने के लिए आइए जानते हैं क्या है Sumeet Bagadiya की निवेश राय।
एक्सपर्ट Sumeet Bagadiya का कहना है कि अगर निफ्टी में 8880 का लेवल टूटता है तो उसमें 9000 का स्तर देखने को मिल सकता है। और वही अगर 9000 का स्तर भी टूट जाए तो बाजार में बहुत ही तेजी देखने को मिल सकती है। अगर बैंक निफ्टी की बात की जाए तो उसमें अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। और आने वाले समय में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैंक निफ्टी में 21500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
अगर एक्सिस बैंक की बात करे तो एक्सपर्ट Sumeet Bagadiya इस पर अपनी राय देते हुए बता रहे है कि पिछले तीन दिनों से इसमें नीचे स्तर से बहुत ही शानदार रिकवरी देखी जा रही है। इसमें 480 का लक्ष्य आराम से कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है मगर इस समय थोड़ी गिरावट में ही इसमें खरीदारी करें।
वहीं एचडीएफसी लाइफ में अभी ऊपरी स्तर से कुछ दबाव देखने को मिल रहा है। अभी के समय में इसमें ₹100 की गिरावट दर्ज हुई है। इसमें अगर एक बार शेयर में 425 का स्तर दिखता है तो इसमें खरीदारी की जा सकती है।
मरिको में अभी ऊपरी स्तर से कुछ दबाव देखने में आ रहा है। अगर इसमें ₹270 का स्तर इस समय टूटता है तो ₹300 तक के लिए आराम से खरीदारी की जा सकती है। यह लक्ष्य बहुत ही आसानी से हासिल हो सकता है।
Comments
Post a Comment