Skip to main content

RdxHD Movies 2020: Download RdxHD.Com New Bollywood, Hollywood Movies In HD Quality

rdxhd movies
rdxhd movies

आज अगर देखा जाए तो हर किसी फील्ड में टेक्नोलॉजी ने डेवलपमेंट किया है। अगर हम सिनेमा जगत को ही लें तो इसमें भी काफी तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। इसमें काफी कुछ बदल गया है। एक ओर जहां पहले ज्यादातर लव स्टोरी बेस्ड मूवीज, कॉमेडी मूवीज ही बना करती थी वहीं अब सिनेमा जगत में अलग अलग तरह की मूवीज बनती है। आज के दौर की ऑडियंस को action movies, thriller, comedy, Sci-fi movies ज्यादा पसंद आती है।
पहले सिनेमा जगत में जब भी कोई नई मूवी आती थी तब लोग उसे देखने के लिए सिनेमा हॉल व थिएटर में जाते थे और नई मूवी का आनंद लेते थे। लेकिन आज की इस फास्ट पेस लाइफ में किसी को इतना समय नहीं है कि वह न्यू रिलीज मूवी को सिनेमा हॉल में देखने के लिए जाए। ऐसे में मददगार साबित होती है कुछ वेबसाइट जो कि न्यू रिलीज मूवी को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाती है। उन्हीं कुछ वेबसाइट्स में से एक है  Rdxhd Movies।

Rdxhd Movies क्या है?

Rdx HD movies एक तरह की pirated website है जो कि किसी भी नई मूवी का पायरेटेड वर्जन का लिंक अपनी वेबसाइट पर डालती है जहां से लोग उस नई मूवी को देख सके। आज किसी भी नई मूवी को देखना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि आज इंटरनेट पर Rdxhd Movies जैसी कई पायरेटेड वेबसाइट है जो कि illegal तरीका अपनाकर किसी भी नई मूवी का कंटेंट अपनी वेबसाइट पर डालती है जैसे Jio Rockers। यह वेबसाइट न सिर्फ बॉलीवुड मूवीज रखती है, बल्कि हर तरह की मूवीज रखती है। चाहे वह हॉलीवुड मूवी हो, बॉलीवुड हो, साउथ की कोई मूवी हो या फिर किसी अन्य भाषा में हो। इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की मूवीस की लिंक आसानी से मिल जाती है जहां से आप उसे डाउनलोड करके देख सकते है।
Rdxhd Movies एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप किसी भी मूवी को डाउनलोड करके देख सकते है। और इसकी खास बात यह है कि इस वेबसाइट से मूवीस को डाउनलोड करना बिल्कुल मुफ्त है और इसमें आपको किसी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाना पड़ता। इस वेबसाइट का स्ट्रक्चर यानी कि इंटरफेस भी इतना simple तरीके से डिजाइन किया है कि इसे कोई भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और movie download कर सकता है। RDXhd Movies अपने यूजर्स को बहुत ही अच्छी क्वालिटी में मूवीस उपलब्ध करवाती है। इसमें movie quality के अलग अलग फॉर्मेट है - 480p, 720p और 1080p आदि।

Rdxhd Movies के बारे में अन्य जानकारी

Rdxhd Movies अपने इस नाम से वेबसाइट तो चलाती ही है साथ ही इसने अपना एक ऐप भी बना रखा है जिसकी मदद से आप मूवी को डाउनलोड कर सकते है। आइए जानते है इसके अन्य फीचर्स:--
1 इस ऐप से एक बार मूवी डाउनलोड करने के बाद आप इसे कभी भी देख सकते हैं और इसमें बार बार इंटरनेट डाटा भी कंज्यूम नहीं होता।
2 यह ऐप साइज में बहुत ही छोटा है और यह आपके स्मार्टफोन के सीपीयू यूसेज का बहुत ही छोटा सा हिस्सा कंज्यूम करता है।
3 इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी एंड्रॉयड फोन में आसानी से काम करता है।
4 इस ऐप की डिजाइनिंग एवं इंटरफ़ेस इतना ज्यादा सिंपल है कि इस ऐप को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है और बड़ी आसानी से आप इसमें मूवीस सर्च और डाउनलोड कर सकते हैं।
5 आप चाहे तो इस ऐप में हॉलीवुड एवं बॉलीवुड मूवीस को ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकते हैं।

Rdxhd movies से किस तरह की movie download की जा सकती है?

RdxHD movies से आप अपनी चॉइस की कोई भी मूवी को सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर अलग-अलग भाषाओं में मूवीस होती है। और इतना ही नहीं इसमें सभी रीजनल मूवीस को भी आप सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें नीचे दी गई categories की मूवी मिल जाएगी।
1 RDXhd bollywood movies
2 Hollywood new movie
3 RDXhd Hollywood dubbed movies
4 Telugu movie
5 South Indian dubbed movie
6 Telugu dubbed movie (Hollywood)
7 Tamil movies
8 Tamil dubbed movies (Hollywood)
9 WWE shows
10 Kannada mobile movie
11 RDXhd Hindi movies
12 New Punjabi movie download

Rdxhd Movies के द्वारा 2020 में leak की गई मूवीज

2020 में  नई Release होने वाली Movies को भी इस Website ने Leak कर दिया। जैसा कि यह एक Pirated Website है, इसका काम ही है कि illegal तरीके से नई released मूवी को अपनी साइट पर उपलब्ध करवाना। तो आइए जानते है Rdxhd Website द्वारा 2020 में कौन सी Movies Leak की गई है:--
Marjaavaan, Bala, War, Dream Girl, Housefull 4, Dil Bechara, Panipat, Pati Patni Aur Woh, Saand Ki Aankh, Kabir Singh, Super 30, Pagalpanti, Brahmastra आदि।

Rdxhd movies की बेस्ट साइट्स कौन- कौनसी है?

क्योंकि यह एक पायरेटेड वेबसाइट है जो कि illegal तरीके से काम करती है। इस वजह से सरकार ने इस वेबसाइट को ban कर रखा है। लेकिन जब भी सरकार द्वारा यह बैन होती है तब यह वेबसाइट एक नया domain name के साथ आती है और फिर से इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाती है। आइए जानते हैं इस वेबसाइट के कौन-कौन से बेस्ट डोमेन है। ये है RDXhd के नए domain name:
Rdxhd.com, Rdxhd.world, Rdxhd.info, Rdxhd.south, Rdxhd.trade, Rdxhd.in, Rdxhd.site, Rdxhd.vip, Rdxhd.icu, Rdxhd.lol
इस तरह से यह वेबसाइट अपने डोमेन नाम बदलती है और अपनी वेबसाइट को कभी बंद नहीं होने देती।

क्या RDXhd movies वेबसाइट को चलाना safe है?

जैसे कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया है कि यह एक प्रकार की पायरेटेड वेबसाइट है। यह किसी भी नई मूवी का पायरेटेड वर्जन की लिंक को अपनी वेबसाइट पर प्रोवाइड करवाती है जो कि एक अवैध कार्य है। इससे फिल्म मेकर्स को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। यह फ्री में नई मूवी का कंटेंट अपनी वेबसाइट पर डालकर illegal रूप से कार्य करती है। इतना ही नहीं इस वेबसाइट को चलाना भी safe नहीं है। जब आप इस वेबसाइट को चलाते हैं तो इससे आपकी डिवाइस में खतरनाक वायरस भी आ सकता है जिससे आपकी device पूरी तरीके से खराब हो सकती है। हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इस वेबसाइट से किसी भी मूवी को डाउनलोड ना करें और मूवीस को डाउनलोड करने का सही रास्ता चुने।

Disclaimer

हम किसी भी प्रकार से Rdxhd movies जैसी किसी भी पायरेटेड वेब साइट का समर्थन नहीं करते हैं। यह एक अवैध कार्य है, जिसे रोका जाना चाहिए। यह पोस्ट केवल सही जानकारी देने के नजरिये से लिखी गई है। हम इस तरह की पायरेटेड वेबसाइट को प्रोत्साहित नहीं करते हैं और हमारी यही राय है कि आप भी इस वेबसाइट से दूरी बनाकर रखें और इससे मूवी डाउनलोड ना करें।
आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी कैसी लगी या आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं और अगर आपका कोई सवाल है तो अभी आप हमें भूल सकते हैं। आशा करते हैं हमारी पोस्ट के द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित रही होगी।

Comments

  1. rdxhd.com is really one of the best platform to download movies and Netflix web series.

    ReplyDelete

Post a Comment

Trending

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...