Skip to main content

ब्लूबेरी खाने के फायदे और नुकसान - Benefits and side effects of Blueberry in hindi

blueberry in hindi

हेलो दोस्तों!!
Blueberry in hindi इस पोस्ट में हम बात करेंगे ब्लूबेरी खाने के फायदे और नुकसान की। आप सोच रहे होंगे कि ब्लूबेरी खाने से तो कोई  नुकसान नही  हो सकते हैं। अगर आप भी इस गलतफ़हमी में हैं तो यह पोस्ट पढ़े और ब्लूबेरी के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाए।
ब्लूबेरी क्या होता हैं? - What is Blueberry in hindi
सबसे पहले बात करते हैं की ये ब्लूबेरी कोनसा फल हैं। ब्लूबेरी बिल्कुल अंगूर के आकार का फल होता है जो गुछो में पाया जाता हैं।यह बहुत ही रसभरा फल हैं जिसे देखकर कोई भी खाए बगैर नही रह सकता। लेकिन आप सिर्फ इसके स्वाद पर न जाये । यह अपने गुणों से आपको चौका सकता हैं।
ब्लूबेरी का अर्थ - Blueberry meaning in hindi
blueberry meaning in hindi

blueberry is called नीलबदरी in hindi.
ब्लूबेरी को वैज्ञानिक भाषा में वैक्सीनिम कोरिम्बोसम कहते हैं, तो वही हिंदी में इसे नीलबदरी कहते हैं , इसे आम भाषा मे मीठे जामुन भी कहा जाता हैं। और भी अलग अलग जगहो पर इसे अलग अलग नाम से जाना जाता हैं।
ब्लूबेरी के पोषक - Nutrients of blueberry hindi
ब्लूबेरी फाइबर का बहुत ही अच्छा स्त्रोत मन जाता हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन्स जैसे कि विटामिन C , वियामिन K, व बी- काम्प्लेक्स विटामिन्स भी इसमें अछि मात्रा में होते हैं। इसका अधिकांश प्रतिशत पानी होता हैं जो डिहाइड्रेशन से बचाने का काम करने में सहायक होता हैं।

ब्लूबेरी के फायदे - Benefits of blueberry in hindi

ब्लूबेरी देखने मे जितनी छोटी होती हैं उसके फायदे उतने ही ज्यादा है। इसे रोज़ाना हमारे खाने में शामिल करके हम इसके गुणों व स्वाद का भरपूर आनंद ले सकते हैं। तो आइये थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर ब्लूबेरी के फायदे क्या क्या है।
1. तेज दिमाग - Sharp mind with blueberry in hindi
रोज़ाना ब्लूबेरी खाने से हमारी याददाश्त सुधरती हैं और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता हैं। यह हमारे दिमाग को ऊर्जावान बनाये रखती हैं।
2. चमकदार बाल - Shiny hairs with blueberry in hindi
अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो आप ब्लूबेरी का सेवन करना शुरू कर दीजिए। यह आपके बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत, घना ,ओर लंबा बनाने में मदद करेगी।
3. एन्टी-एजिंग गुण - Anti aging with blueberry hindi
benefits of blueberry in hindi

ब्लूबेरी एक औषधीय फल हैं जिसमे बढ़ती उम्र से शरीर पर होने वाले प्रभावों को कम करने के गुण होते हैं। इसमे कई एन्टी एजिंग गुण शामिल हैं।इसका प्रयोग आपको लंबी उम्र तक जवां दिखने में मदद करेगा।
4. डायबिटीज रखे दूर - Prevent diabetes with blueberry in hindi
ब्लूएबेरी ब्लड शुगर लेवल को कम करने में भी अच्छा उपाय हैं। लेकिन मधुमेह रोगी इसका बहुत ज़्यादा सेवन न करे।
5. कैंसर से बचाए - Prevent cancer with blueberry in hindi
ब्लूबेरी में अछि मात्रा में फायटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जैसे कि विटामिन c ओर विटामिन k, जो कि शरिर में कैंसर पैदा करने वाले तत्त्वों से लड़ते हैं । ओर अगर कैंसर हो गया हैं तो कैंसर सेल्स को फैलने से रोकते भी हैं।

ब्लूबेरी के नुकसान - Side effects of blueberry in hindi

ब्लूबेरी के इतने सारे फायदे हमने जाने पर आप यह बात सुनकर चौक जाएंगे कि ब्लूबेरी के नुकसान भी होते हैं। इसमे मुख्य हैं पाचन का खराब होना, एलर्जी होना इत्यादि।
1. खराब पाचन - Bad digestion with blueberry in hindi
इसमे बहुत ज्यादा फाइबर होने से अगर हम इसको ज्यादा खाते हैं तो हमे पाचन संबंधी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता हैं, जैसे कि अपच। इससे आंतो की बीमारी भी हो जाती हैं, नी की दस्त या कब्ज़।
2. एलर्जी - Allergy of blueberry hindi
इसमे पाया जाने वाला सैलिसिलेट कई लोगों के लिए एलर्जी का कारण बन सकता हैं। इसलिए इसको बहुत ज्यादा नही खाना चाहिए।
3. श्वास संबंधी रोग - Breathing problem with blueberry in hindi
side effects of blueberry in hindi

बहुत ज्यादा विटामिन k होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ या भोजन को गले से नीचे उतरने में दिक्कत हो सकती हैं। इसके ज्याफ प्रयोग से बचना चाहिए।
तो दोस्तो हमने देखा कि ब्लूबेरी कहने से फायदे ओर नुकसान दोनो होते हैं लेकिन हम इन सभी नुकसानों को फायदों में बदल सकते हैं। ब्लूबेरी सेहत के लिए अमृत हैं लेकिन तभी जब हम इसका सीमित मात्रा में उपयोग करें।
बलुबेरी को कैसे उपयोग करे? How to use blueberry in hindi
ब्लूबेरी को आप भूखे पेट सुबह के समय सेवन करे। इसे पचने में लगभग आधा घंटा ही लगता हैं। भोजन के साथ इसको नही खाना चाहिए नही तो ओर उल्टा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
इसे हम जूस बनाकर पी सकते हैं या फ्रूट सलाद में भी डाल कर खा सकते हैं।
ब्लूबेरी के फायदे ओर नुकसान से जुड़ा यह पोस्ट आपको केसा लगा नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताएं। आपके सुझावों पर हम जरूर विचार करेंगे।
निष्कर्ष- Conclusion of blueberry in hindi
ब्लूबेरी एक ऐसा super food है जो कि ना सिर्फ आपको स्वस्थ रखेगा बल्कि साथ ही साथ आपकी दिमागी क्षमताओं का विकास भी करेगा। यह आपको जवान बनाये रखने में भी सहायता करेगा। इसीलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ब्लूबेरी का इस्तेमाल नियमित रूप से करे। पर ध्यान रहे ब्लूबेरी का अत्यधिक इस्तेमाल फायदे की जगह नुकसान पहुचा सकता है इसीलिए इसके अत्यधिक इस्तेमाल से बचे। सबसे बेहतरीन होगा कि ब्लूबेरी को आप नाश्ते में कुछ मात्रा में खाये।
हम आशा करते है कि इस लेख में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ साजा करे।
अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुजाव है तो आप हमें कमेंट करके बताए।
तो दोस्तो आपको यह लेख कैसा लगा?

Comments

Post a Comment

Trending

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...