Skip to main content

Janiye pradhan mantri awas yojana in hindi | पूरी जानकारी

pradhan mantri awas yojana in hindi
pradhan mantri awas yojana in hindi

हेल्लो दोस्तों!!
स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो है प्रधानमंत्री आवास योजना इन हिंदी के ऊपर। इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही सरल शब्दों में प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताएंगे। अभी के लिए यह समझ लीजिए की यह एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसका उद्देश्य है "सभी के लिए घर" का होना। दोस्तों हम जानते हैं कि एक व्यक्ति के लिए अपने परिवार को पालने के लिए सर के ऊपर छत होना बहुत ही जरूरी है। इस योजना के तहत सरकार उन सभी लोगों को जो कि गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, उन्हें अपने घर के सपने को सच होने के लिए अवसर देती है।
इस पोस्ट में आगे हमने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। इसमें हम जानेंगे कि:--
*प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है हिंदी में
*प्रधानमंत्री आवास योजना को कितने चरण में बांटा गया है?
*प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता है?
*प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कितनी आमदनी तक ले सकते हैं?
*प्रधानमंत्री आवास योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी?
*प्रधानमंत्री आवास योजना में यह भी जानें
यहां जानिए
Sukanya samriddhi yojana in hindi
pradhan mantri jan dhan yojana in hindi

प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है हिंदी में

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत शहर में रहने वाले गरीब लोग जो कि अपना घर बनाने या खरीदने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उन्हें राहत देती है। जैसा कि इस योजना का उद्देश्य है "सभी के लिए घर" उसी अनुसार योजना का कार्य भी है। शहरी विकास मंत्रालय का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से 2022 तक सभी के पास अपना घर हो। इसके लिए यह योजना देश के 9 राज्य के 305 शहरों और गांव में चलाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना सरकार द्वारा अप्रैल, 2015 में लाई गई थी।
इस योजना के अंतर्गत शहरों और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर लगभग 20 लाख घर बनवाए जाएंगे। जिसमें से 18 lakh घर ग्रामीण इलाकों में जबकि दो लाख घर शहरों में बनवाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना को कितने चरण में बांटा गया है?

इस योजना को सरकार द्वारा तीन चरणों (3 phases) में बांटा गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सरकार के पास हर 2 साल के लिए एक लक्ष्य रहे और सरकार 2 साल के भीतर निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा कर सके।
*पहला चरण (phase 1):
पहले चरण की अवधि है -- अप्रैल 2015 से मार्च 2017।
इस अवधि में सरकार द्वारा लगभग 100 शहरों में घर बनवाए गए और इस फेज को सफलता के साथ समाप्त किया गया।
*दूसरा चरण (phase 2):
दूसरे चरण की अवधि है--अप्रैल, 2017 से मार्च, 2019।
इस अवधि में सरकार द्वारा लगभग 200 शहरों में घर बनवाए गए और इस पेज को सफलता के साथ पूरा भी किया गया।
*तीसरा चरण (phase 3):
तीसरे चरण की अवधि है-- अप्रैल, 2019 से मार्च, 2022।
वर्तमान समय में इस योजना का तीसरा चरण चल रहा है। और इस योजना का जो उद्देश्य है जो लक्ष्य है वह इस अवधि में पूरा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप देख सकते हैं pradhan mantri awas yojana in hindi pdf

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना शुरुआत में गरीब लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। लेकिन नए संशोधनों के मुताबिक मध्यमवर्ग के लोग जो कि अपना घर बनाने या खरीदने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है। क्योंकि इस योजना के तहत होम लोन की राशि बढ़ा दी गई है। जहां पहले होम लोन 3 से ₹6 लाख तक ही मिलता था वहीं अब यह 18 लाख हो गया है।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकते हैं जिनकी उम्र 21 साल से 55 साल के बीच है। लेकिन अगर आवेदक की उम्र 50 साल से अधिक है तो उसके कानूनी वारिस का नाम भी होम लोन में शामिल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कितनी आमदनी तक ले सकते हैं?

इस योजना से वे लाभान्वित हो सकते हैं जिनके परिवार का कोई भी सदस्य या उनके पास भारत के किसी भी हिस्से में कोई पक्का घर नहीं है। इस योजना की सबसे अच्छी बात यही है कि इस योजना का लाभ मध्यम वर्ग के लोग भी ले सकते हैं। निम्न आर्थिक वर्ग के लिए सालाना आमदनी ₹3 से ₹6 लाख के बीच होनी चाहिए वही कम आय वर्ग में 6 से 12 लाख रुपए। अगर आपकी सालाना आमदनी 18 लाख भी है तब भी आप इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
हर महीने वेतन पाने वाले लोगों के लिए वेतन प्रमाण पत्र पेश करना अनिवार्य है। और जो लोग अपना खुद का बिजनेस करते हैं और उनकी सालाना आमदनी ढाई लाख रुपए से ज्यादा है तो उन्हें अपनी आमदनी के लिए प्रमाण देना होगा।
pradhan mantri awas yojana in hindi online form

प्रधानमंत्री आवास योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी?

₹6 लाख तक के होम लोन में क्रेडिट से जुड़ी सब्सिडी 6.५ फीसदी है। अगर आपकी सालाना आमदनी ₹12 लाख है तो ₹9 लाख तक के लोन पर 4 फ़ीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी। और यदि आपकी सालाना आमदनी 18 लाख रुपए तक है तो 12 लाख के लोन पर आपको 3 फ़ीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में यह भी जानें

*प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वच्छ भारत मिशन से भी जोड़ा गया है। इसके लिए हर बनने वाले घर में शौचालय बनाने के लिए ₹12000 अलग से आवंटित किए गए हैं।
*इस योजना के तहत आवेदन करने से पहले आप आवेदक योग्यता को अच्छी तरीके से पढ़ ले। अगर आप आवेदन के लिए योग्य हो तभी आवेदन करें।
*अगर आपका या आपकी पत्नी, बच्चे, बच्ची के नाम से  देश के किसी भी कोने में या किसी भी जगह कोई पक्का मकान है तो आप इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।
*यह केवल उन लोगों के लिए है जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है।
*इस योजना से लाभ पाने वाले लोगों को और भी जरूरी सुविधाएं देने के लिए जैसे कि पीने का पानी, साफ सफाई, बिजली, आदि के लिए इस योजना को दूसरी योजनाओं से भी जोड़ा गया है।

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है जिससे कि हर व्यक्ति अपना घर बना सकता है। इस पोस्ट में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के हर पहलू हर जानकारी को छूने की कोशिश की। आशा करते हैं कि आज की हमारी पोस्ट "pradhan mantri awas yojana in hindi" ने आपकी मदद जरूर की होगी। इस पोस्ट से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है या आपको कोई चीज ना समझ आई हो तो आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं। हम आपको जरूर उत्तर देंगे। साथ ही दोस्तों आज की हमारी पोस्ट आपके लिए कितनी मददगार साबित हुई यह आप हमें जरुर लिखकर बताएं।
मिलते हैं दोस्तों बिजनेस और पैसा कमाने से जुड़ी हमारी अगली पोस्ट के साथ हमारी साइट पर जिसका नाम है business-in-hindi!!

Comments

Trending

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...